क्‍या IPL 2023 के बाद संन्‍यास लेंगे एमएस धोनी? CSK के पूर्व ओपनर के जवाब ने दिया चौंकाने वाला जवाब

धोनी व फ्लेमिंग बहुत अच्‍छी तरह टीम का नेतृत्‍व करते हैं - शेन वॉटसन
धोनी व फ्लेमिंग बहुत अच्‍छी तरह टीम का नेतृत्‍व करते हैं - शेन वॉटसन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का काउंटडाउन चल रहा है। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 16वें सीजन का उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कोशिश इस साल धमाकेदार वापसी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने की होगी। कई लोगों को लग रहा है कि एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं। ऐसे में सीएसके के फैंस को उम्‍मीद है कि टीम खिताब जीतकर अपने कप्‍तान को शाही विदाई देगी।

जहां एक तरफ धोनी के संन्‍यास लेने की खबरें तेज हैं तो कई लोगों का मानना है कि यह महज एक अफवाह है और सीएसके के कप्‍तान अगले दो-तीन सीजन तक खेल सकते हैं। एमएस धोनी के खेल जारी रखने के एक और समर्थक हैं उनके पूर्व सीएसके के साथी शेन वॉटसन।

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि एमएस धोनी अभी काफी फिट हैं और अगले दो-तीन सीजन तक खेलना जारी रख सकते हैं। वॉटसन ने स्‍पोर्ट्स्‍टार से बातचीत करते हुए कहा, 'एमएस धोनी जब तक चाहे, तब तक खेल सकते हैं। वो काफी फिट हैं और ऐसा लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए जोर-शोर से तैयारियां की हैं। धोनी को बड़ी बात साबित करना है कि 41 साल की उम्र में आप खेल सकते हो और अच्‍छी तरह टीम का नेतृत्‍व कर सकते हो। वो शानदार इन्सान हैं।'

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पूर्व ऑलराउंडर ने उम्‍मीद जताई कि माही सेना इस बार दमदार वापसी करने में सफल रहेगी। शेन वॉटसन ने कहा, 'सीएसके निश्चित ही दमदार वापसी करेगी। वो हमेशा से ऐसा करते आई है। उनके पास कई दिग्‍गज खिलाड़ी हैं और एमएस धोनी व स्‍टीफन फ्लेमिंग बहुत अच्‍छी तरह टीम का नेतृत्‍व करते हैं। वो निश्चित ही इस बार चीजें बदलेंगे और इसमें कोई शक नहीं। मैं जानता हूं कि वो कैसे काम करते हैं। मेरे करियर के अंतिम पड़ाव पर सीएसके के साथ दो-तीन साल खेलने को मिले, जो कि शानदार रहे। सीएसके के फैंस निश्चित ही बहुत विशेष हैं।'

Quick Links