IPL 2023 : राशिद खान और शुभमन गिल सीख रहे हैं कैमरा चलाना, GT ने मजेदार कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Gujrat Titans Instagram
Photo Courtesy: Gujrat Titans Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 5 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 130 रन बनाये थे। जवाबी पारी में गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेटों के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमें 5 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देंगी। इस मुकाबले से पहले टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी कैमरा चलाना सीखते नजर आये, जिसकी तस्वीर GT ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

दरअसल, आईपीएल लगभग दो महीनों तक खेला जाने वाला टूर्नामेंट है। ऐसे में खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के साथ-साथ ट्रेवल भी करना पड़ता है। हर समय सभी खिलाड़ियों के साथ मीडिया टीम के लोग भी रहते हैं जो उनकी हर एक्टिविटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं।

गुरुवार को शुभमन गिल (Shubman Gill) और राशिद खान (Rashid Khan) एक अलग मूड में नजर आये और कैमरामैन से कैमरा ऑपरेट करने के बारे में जानकारी लेते दिखे। गुजरात ने इस वाकये की एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

मीडिया टीम की नौकरी खतरे में है।
GT की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
GT की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

टूर्नामेंट में अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो वह अच्छी लय में है। अब तक खेले 9 मैचों में उन्होंने 37.67 की औसत और 140.66 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाये है, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। दूसरी ओर अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान ने इस सीजन में खेले 9 मैचों में 8.56 के इकॉनमी रेट से 15 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

Quick Links