IPL 2023 : शुभमन गिल ने प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया बड़ा बयान, कहा -  'अपनी शैली पर लगातार काम कर रहा हूं'

शुभमन गिल को शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला
शुभमन गिल को शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 51वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 56 रन के विशाल अंतर से मात दी। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बना सकी।

गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्‍होंने केवल 51 गेंदों में दो चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शुभमन गिल ने ऋद्धिमान साहा (81) के साथ पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करके गुजरात को धुआंधार शुरुआत दिलाई। प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'साहा के साथ बल्‍लेबाजी करने में मजा आता है। हमारा गहरा रिश्‍ता है। वो पहले सीजन से खेल रहे हैं और जिस तरह वो अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं व बल्‍लेबाजी करने में साथ देते हैं, वो लाजवाब है।'

गिल ने अपनी तूफानी पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए मौके का इंतजार करना जरूरी था। खुद को नियंत्रित रखने का प्रयास किया, ताकि भटक नहीं जाऊं। इस मैच से पहले मेरे ख्‍याल से पिछले दो मैचों में मैंने छक्‍के नहीं जमाए थे। इस बार मैंने 17वें ओवर तक शायद एक भी चौका नहीं जमाया था। इसलिए अपनी शैली पर लगातार काम कर रहा हूं।'

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बदौलत लखनऊ को मात देने में सफलता मिली। गिल ने कहा, 'तकनीकी रूप से आसान दिन नहीं था क्‍योंकि लखनऊ ने भी पावरप्‍ले में अच्‍छा प्रदर्शन किया। मगर मोहित शर्मा और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके उन्‍हें रोक दिया।'

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ ही अपने टॉप स्‍थान को बरकरार रखा है। गुजरात की यह 11 मैचों में 8वीं जीत रही। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की यह 11 मैचों में पांचवीं शिकस्‍त रही और वो आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर जमी हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications