IPL 2023: ‘स्पाइडरमैन’ बन शुभमन गिल ने बैटिंग की दी क्लास, शानदार शॉट्स से खोला राज, देखें वीडियो

शुभमन गिल (फोटो क्रेडिट - StarSports India Official)
Photo Courtesy : Star Sports India Official

आईपीएल 2023 को नया चैंपियन आज मिलने वाला। इस ग्रैंड लीग का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो सामने आया है। जहां गिल स्पाइडरमैन बन फैंस को बैटिंग टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।

स्पाइडरमैन बनकर बैटिंग टिप्स देते नजए आए शुभमन गिल

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन फैंस को बैटिंग टिप्स देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गिल अपने सुपर सिकल्स और बैकफुट पंच लगाने का तरीका बताते नजर आ रहे हैं। गिल बताते हैं कि ट्रिगर मूवमेंट होना बहुत जरुरी होता है। इसमें आपको अपना बॉडी वेट आगे करना होता है ताकि आप आसानी से स्कॉवयर में खेल सकें।

वहीं इसके बाद वह पुल शॉट के बारे में बताते हुए कहते हैं। यह शॉट मेरे साथ नेचुरल ही जुड़ा है। मैं बचपन में प्लॉस्टिक बॉल से खेलता था। प्लॉस्टिक बॉल स्कीड करता है और तेजी से आता है। मैं पंच अच्छा खेलता हूं। यह एक तरह का पंच की तरह ही हैं।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के इस स्टार युवा सलामी बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर आग उगल रहा है। गिल आईपीएल में अबतक कुल 16 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए 851 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन उनके बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं। शुभमन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनका फॉर्म जारी रहा तो गुजरात दूसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications