आईपीएल (IPL 2023) के चलते सीजन में कोरोना ने भी अपनी दस्तक दे दी है, और स्टार कमेंटेटर और पूर्व भारतीय ( Indian Cricket Team) खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को अपनी चपेट में ले लिया है। 45 वर्षीय कमेंटेटर ने ट्विटर पर ये जानकारी साझा करते हुए लिखा, "कोविड ने मुझे फिर से बोल्ड कर दिया है। मैं सी वायरस की चपेट में फिर से आ गया हूं। हालांकि लक्षण काफी हल्के हैं और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कुछ दिन कमेंट्री ड्यूटी से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि जोरदार वापसी करूंगा।"
चोपड़ा आईपीएल 2023 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा है, जिसे जियोसिनेमा द्वारा प्रसारित किया जा रहा है, और साथ ही साथ वे कई अन्य शो में भी शामिल हैं। आयोजक और प्रसारक उनकी स्वास्थ्य की स्थिति की निकटता से निगरानी कर रहे है, ताकि सभी संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आकाश इसी वजह से कमेंट्री बॉक्स में फिलहाल नजर नहीं आएंगे।
पहले भी कोरोना ने आईपीएल पर लगाई है रोक
कोरोना वायरस महामारी ने पहले भी आईपीएल में बाधा डाला है, साल 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना की मार पड़ चुकी है, जिसने आयोजकों को बायो-बबल बनाने और पिछले कुछ सीजन को भारत के बाहर आयोजित कराने के लिए बाध्य किया था। साल 2021 मेंं आईपीएल की शुरुआत समान्य तौर पर भारत में हुई थी, मगर बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कुछ मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने इसे स्थगित कर दिया था। कुछ महीनों बाद इसे भारत के बाहर यूएई में खेलने का फैसला लिया गया था।
मंगलवार को, केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 3,038 नए कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 21,179 सक्रिय मामले हैं। आईपीएल में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की नजदीक से निगरानी की जाएगी।