CSK का IPL फाइनल को लेकर क्‍या है हाल? हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने कर दिया खुलासा

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings
स्‍टीफन फ्लेमिंग ने सीएसके की तैयारियों का खुलासा किया

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की टीम रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल खेलने की तैयारी में जुटी है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि फाइनल को लेकर टीम में क्‍या माहौल है। फ्लेमिंग ने फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम उत्‍साहित हैं, लेकिन थोड़ी घबराहट भी है। यह बड़ा मंच है, बड़ा मौका है, और यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगती है। हमने जो किया, उस पर गर्व है और फाइनल पर पूरा ध्‍यान है।'

स्‍टीफन फ्लेमिंग से जब पूछा गया कि चार खिताब जीतने वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पर दबाव क्‍यों है तो उन्‍होंने जवाब दिया, 'यह बड़ा मौका है। खेल नहीं बदलेगा, लेकिन नतीजा बदल सकता है। ज्‍यादा आगे नहीं देखना मुश्किल है। हमारा पूरा खेमा खिताब जीतना चाहता है। फाइनल का हिस्‍सा होना हमारे लिए सम्‍मान की बात है। उस उत्‍साह को अंत तक बरकरार रखना भी चुनौतियों में से एक है।'

स्‍टीफन फ्लेमिंग ने साथ ही बताया कि आईपीएल जीतना मुश्किल क्‍या हो गया है। फ्लेमिंग ने बताया कि वो और धोनी प्रक्रिया शब्‍द पर ज्‍यादा ध्‍यान क्‍यों रखते हैं। सीएसके के हेड कोच ने कहा, 'यह बड़ी प्रक्रिया है। मैं बताना चाहता हूं कि सफलता और विफलता के बीच अंतर करीब हो रहा है। हम भले ही पिछले कुछ सीजन में अच्‍छा नहीं खेले हो, लेकिन आपने देखा होगा कि नतीजा किसी भी तरफ मुड़ सकता था। आखिरी गेंदों में कई मुकाबले समाप्‍त हुए।'

फ्लेमिंग ने कहा, 'मैच काफी करीबी होने लगे हैं। टीम खिलाड़‍ियों को चुनने में स्‍मार्ट हो चुकी हैं। यह साल अलग नहीं है। यह सबसे मुश्किल सीजन रहा है। हर टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच रहे। हमें सबसे ज्‍यादा गर्व इस बात पर है कि हमने खराब सीजन बीतने के बाद दमदार वापसी की।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now