IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) को अपना आखिरी लीग मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले गुजरात की टीम इस पूरे सीजन शानदार फॉर्म में रही है। वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है। वहीं आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गुजरात के तेज गेंदबाज प्रैक्टिस करते हुए और एक दूसरे के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।क्या है गुजरात के तेज गेंदबाजों की सफलता का राजआरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के सभी तेज गेंदबाज मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं। वहीं प्रैक्टिस के बीच अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ और मोहित शर्मा टीम यूनिटी के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस टीम में हम सभी एक दूसरे से लगातार कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। हर कोई एक दूसरे की मदद करता है और जिससे जो भी सीख पाता है वह उससे वह चीज सीखता है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में जीत के साथ ही गुजरात आईपीएल के अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। इस मुकाबले में टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी। गुजरात की टीम इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रही है। टीम के फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर सकती है। हालांकि टीम को इसके लिए अभी कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा।