आईपीएल (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान चर्चा का केंद्र बना रहा एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास का विषय। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के बारे में लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब अब तक नहीं मिला है। एमएस धोनी ने लगातार अपने संन्यास पर अलग-अलग जवाब देकर सभी को हैरान रखा है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि आईपीएल 2023 के दौरान संन्यास के सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने लगातार मिश्रित संकेत दिए। गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि धोनी के दिमाग को पढ़ना मुश्किल है।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर मिश्रित संकेत दिए हैं। उनके दिमाग को पढ़ना मुश्किल है। अच्छा कप्तान आमतौर पर ऐसा ही होता है। अच्छा कप्तान हमेशा विरोधी को अनुमान लगाने पर मजबूर रखता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि धोनी खेलना जारी रखें। हम चाहते हैं कि वो उच्च स्तर पर रहते हुए खेल से विदाई ले। हम चाहते हैं कि वो अपनी शक्ति की ऊंचाई पर जाएं और हमेशा की तरह छक्के जड़कर फैंस को खुश करें।'
धोनी ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी। एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मुझे नहीं पता। मेरे पास फैसला लेने के लिए 8 से 9 महीने का समय है। मेरे पास संन्यास का फैसला लेने के लिए काफी समय है। नीलामी दिसंबर में होगी। मैंने मार्च से अभ्यास करना शुरू किया था, तो आगे देखते हैं।'
याद दिला दें कि एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है। सीएसके ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात दी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 172/7 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हुई।