IPL 2023 में कई नए नियमों को शामिल किया गया, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर से लेकर वाइड और नो बॉल पर डीआरएस की मांग करना सबसे अहम रहा। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूद कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ा सुझाव सभी के सामने रखा है। सुनील गावस्कर का मानना है कि गेंदबाजों द्वारा अगर दो लगातार वाइड गेंद करवाई जाए तो अगली गेंद पर फ्री हिट मिलना चाहिए। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच हुए मुकाबले में गेंदबाजों द्वारा कई अतिरिक्त रन दिए गए, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए यह सुझाव दिया।
चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में तीन वाइड और दो नो बॉल फेंकी थी। उसके बाद 17वें ओवर में दीपक चाहर ने लगातार तीन वाइड गेंदें डाली और उसी दौरान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि, 'दो बैक-टू-बैक वाइड गेंदों के बाद फ्री हिट का प्रावधान होना चाहिए।' जब गावस्कर ने टिप्पणी की तब पूर्व गेंदबाज साइमन डोल और इयान बिशप कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों के सामने यह कहना 'मूर्खतापूर्ण' बात है। गावस्कर का मानना है कि दो वाइड गेंदों के लिए एक फ्री हिट गेंदबाजों को अपनी लाइन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर कर सकती है।
एमएस धोनी ने भी ज्यादा अतिरिक्त रन देने के चलते गेंदबाजों के प्रति जताई थी नाराजगी
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने लखनऊ के खिलाफ जीत जरूर हासिल की लेकिन इसके बावजूद कप्तान एमएस धोनी थोड़ा नाराज दिखे। उन्होंने ये नाराजगी अपने गेंदबाजों के नो बॉल और वाइड करने को लेकर जताई है। धोनी ने कहा कि अगर गेंदबाजों ने आगे भी ऐसे ही वाइड और नो बॉल डाले तो फिर वो कप्तानी छोड़ देंगे। चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 13 वाइड और 3 नो बॉल डाली थी।