'माही भाई ने गगनचुम्बी छक्के लगाये थे', सुरेश रैना ने एमएस धोनी का मजेदार किस्सा याद किया

Rahul
सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी के द्वारा खेली गई पारी को भी याद किया
सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी के द्वारा खेली गई पारी को भी याद किया

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) इस बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का नेतृत्व करते हुए नजर आयेंगे। एमएस धोनी पिछले 15 सालों से टीम की कमान संभाल रहे। उन्होंने एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। एमएस धोनी अभ्यास के समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उनके पुराने मित्र और साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एमएस धोनी के साथ हुई पहली मुलाक़ात को याद किया और एक मजेदार किस्सा सुनाया है।

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर धोनी की पहली याद को लेकर कहा कि, 'हम उस समय बहुत सुन रहे थे कि एक लम्बे बालों वाला बल्लेबाज है, जो लगातार मैदान के पार छक्के मारता है। एक दिन जब हम सब घूम रहे थे तो माही भाई आराम से बैठ कर रोटी और बटर चिकन खा रहे थे। ग्यानु भाई ने उन्हें देखा और कहा कि मुझे सच में नहीं लगता कि यह बल्लेबाज हमारा कुछ बिगाड़ सकता है। यह अपने खाने का आनंद उठा रहा है और उसे वही करने दो। और जैसे ही मैच शुरू हुआ माही भाई ने गगनचुम्बी छक्के लगाये थे और ग्यानु भाई ने तभी अपने शब्दों को वापस ले लिया।'

सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी के द्वारा खेली गई पारी को भी याद किया

साल 2010 के आईपीएल सीजन के आखिरी लीग स्टेज मैच में एमएस धोनी ने पंजाब टीम के खिलाफ तूफानी पारी खेली और मैच जीतने के बाद एक अलग ही तरह का जश्न मनाया. जो आजतक सभी को याद रहता है। उस पारी को याद करते हुए रैना ने कहा कि, 'उन्होंने एक छक्का लगाया और अपने हेलमेट पर पंच किया। मैंने उन्हें कभी ऐसा करते हुए किसी मैच या स्थिति में नहीं देखा था। हर कोई उन्हें कप्तान कूल कहता है लेकिन उस दिन उनकी उर्जा मैच स्थिति के कारण अलग थी।'

Quick Links