IPL 2023 : CSK के 10वीं बार आईपीएल फाइनल खेलने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Neeraj
Photo Courtesy : IPL And BCCI
Photo Courtesy : IPL And BCCI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) खेला गया, जिसमें घरेलू टीम ने GT को 15 रनों से मात दी। इस जीत के साथ सीएसके आईपीएल के इतिहास में दसवीं बार फाइनल मुकाबला खेलेगी। एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी के इस शानदार प्रदर्शन से टीम के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

मैच में चेन्नई को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। गायकवाड़ ने 60 और कॉनवे ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। निर्धारित 20 ओवरों के बाद सीएसके ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाये। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे और दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाबी पारी में GT की ओर से खराब शुरुआत देखने को मिली। सलामी बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा के विकेट के रूप में 22 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। यहाँ से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन हिट्स लगाए लेकिन वह भी 42 रन ही बना पाए। इसके बाद निरंतर अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। आखिर में अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन वह 16 गेंदों में 30 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। इस तरह गुजरात की पूरी टीम 157 रनों पर ढेर हो गई और चेन्नई ने दसवीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई।

CSK के 10वीं बार आईपीएल फाइनल खेलने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली

Are we heading towards another final between CSK and MI ? Or CSK vs GT ? CSK vs LSG#CSKvsGT #IPL2O23 https://t.co/00lmnDtsoi

(क्या हम CSK और MI के बीच एक और फाइनल की ओर बढ़ रहे हैं? या CSK बनाम GT?, CSK बनाम LSG?)

(हमेशा की तरह शेर।)

- 14 seasons.- 10 Finals.- MS Dhoni led CSK are creating history with their 10th Final of the IPL. https://t.co/fIPLnIZHbP

(14 सीजन और 10 बार फाइनल में। एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके आईपीएल के अपने 10वें फाइनल के साथ इतिहास रच रही है।)

Gautam Gambhir watching MS dhoni reached in yet another IPL final: https://t.co/265R9I55XH

(एमएस धोनी और उनकी टीम के एक और बार फाइनल में पहुंचने पर गौतम गंभीर।)

10th IPL final for Thala MS Dhoni. 🥹 https://t.co/OGS3Z7xJTj

(एमएस धोनी का 10वां आईपीएल फाइनल।)

IPL is 10 teams tournament where other 9 fights to play CSK in Finals.The greatest captain MS Dhoni 💛 https://t.co/bqu1Rbc7FO

(आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट है जहां अन्य 9 फाइनल में सीएसके से खेलने के लिए लड़ती हैं। सबसे महान कप्तान एमएस धोनी।)

(आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलनी वाली टीम।)

IPL's poster on MS Dhoni's CSK Qualified for final and flight to Ahmedabad for final. https://t.co/Xf2HUguxcT

(एमएस धोनी की सीएसके फाइनल के लिए किया क्वालीफाई और फाइनल के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पर आईपीएल का पोस्टर।)

The 10th IPL Final for CSK.What a consistency. Captain MS Dhoni! https://t.co/rD0MZCkm65

(सीएसके के लिए 10वां आईपीएल फाइनल। क्या निरंतरता है। कप्तान एमएस धोनी।)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment