IPL 2023 : धोनी के छक्कों पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आज मेजबान सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में सीएसके ने 167 रन बना लिए हैं लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली और 6 बल्लेबाज 20-25 रनों के बीच में स्कोर कर पाए। इस लिस्ट में एमएस धोनी का भी नाम शामिल रहा जिन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाये। धोनी ने अपनी इस पारी में दो शानदार छक्के लगाये और स्टेडियम में बैठे क्रिकेट प्रेमी झूम उठे।

एमएस धोनी के इन छक्कों पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी राय रखी है। एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर 18 गेंदों पर 38 रन जोड़े और अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। धोनी के साथ जडेजा ने भी बखूबी निभाया और उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

धोनी के छक्कों पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

Daily schedule of MS Dhoni https://t.co/H04Ui3mOiy

(एमएस धोनी का रोज का दिनचर्या)

Dhoni saab one more season, I beg.

(धोनी साब एक और सीजन मैं भीख मांगता हूँ)

DHONI - THE GOAT FINISHER. https://t.co/VHXlvpcGLg

(धोनी - द GOAT फिनिशर)

Deafening noise of the fans at Chepauk as their GOD, MS DHONI, connects the ball. Wow. You don't see that for anybody. Dhoni rules their hearts. ❤️😍💥 https://t.co/8hLCoAR2N3

(जब एमएस धोनी ने गेंद को मारा तो ग्राउंड पर आवाज सुनी जा सकती है वाह आप किसी और के लिए ऐसा नहीं देखते हैं धोनी ने दिलो पर राज किया है )

MS Dhoni The Greatest there is, the Greatest there was and the Greatest there ever will be. https://t.co/2VybJapbWt

(एमएस धोनी - दिग्गज हैं, दिग्गज थे और दिग्गज रहेंगे)

6, 4, 2, 6 by MS Dhoni in the 19th over. He is the GOAT. https://t.co/E3CvsBlSaQ

(6,4,2,6 19वें ओवर में धोनी ने बनाये रन)

LOVE YOU MS DHONI ♥️💛 https://t.co/O8kPy00pz9

(लव यू एमएस धोनी)

Still that clean stiker! Still the most satisfying sixes. Dhoni saab. ❤️

(अभी तक सबसे क्लीन स्ट्राइकर हैं अभी तक सबसे बेहतरीन छक्के मारते हैं धोनी साहब!)

Vintage Dhoni is back !! 🥺💥💥@MSDhoni #IPL2023 #CSKvDC https://t.co/8FzSh9DiBl

(विंटेज धोनी वापस आ गए)

20(9) - Thank you THALA 🥹🙏💥@MSDhoni #IPL2O23 #CSKvDC https://t.co/L9mf8yTYkY

(20 रन 9 गेंदों पर धन्यवाद थाला)

41 and Still Best Finisher in the World 🔥Age is just a Number for Dhoni 🐐 https://t.co/pSg2NzQ8hm

(41 वर्ष के हैं लेकिन अभी तक बेस्ट फिनिशर हैं दुनिया के, उम्र बस एक नंबर है धोनी के लिए)

Cutie Ziva & Sakshi after MS Dhoni hitting six 🤌🥰 #DCvCSK #MSDhoni https://t.co/RfSv93HURS

(क्यूट जीवा और साक्षी का जश्न धोनी के छक्कों के बाद)

41years Old MS Dhoni Version>>> Your Idol whole career https://t.co/00rNGFAAmK

(41 वर्षीय एमएस धोनी का ये रूप आपके किसी भी आइडल के करियर से बड़ा है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment