IPL 2023 : ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की छक्कों की बारिश, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आज लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के गेंदबाजों की कमर तोड़ कर रख दी है। दोनों बल्लेबाज अपने शतक से भले ही दूर रह गए लेकिन टीम का सबसे बड़ा आईपीएल (IPL 2023) स्कोर खड़े करने में अपना अहम योगदान दिया है। शुभमन गिल ने 2 चौके और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 94 रन बनाये, तो ऋद्धिमान साहा ने 10 चौके व 4 छक्के लगते हुए 81 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी भी हुई।

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने मिलकर मैच में कुल 11 छक्के लगाये। इसके अलावा डेविड मिलर ने 1 और हार्दिक पांड्या ने 2 छक्के जड़े हैं। छक्कों की बारिश कर गुजरात के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 227 पहुँचाया और लखनऊ के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा है। शुभमन गिल अपनी शानदार पारी की बदौलत सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 469 रन पूरे कर लिए हैं अब उनसे आगे फाफ डू प्लेसी हैं जिनके नाम 511 रन है।

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की छक्कों की बारिश, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं :

Brilliant knocks from Wriddhiman Saha and Shubman Gill have powered Gujarat Titans to 227-2 💥#IPL2023 https://t.co/m1xsIBhgFu

(साहा और गिल की पारियों की बदौलत गुजरात ने 227 रन बनाये)

Wriddhiman Saha for WTC Final 🛐 https://t.co/GG3QNDnagW
Wriddhiman Saha & Shubman Gill showed no mercy on LSG bowlers today. Top class batting! 🫡 #GTvsLSG https://t.co/NV6KpHTnOo

(साहा और गिल आज लखनऊ के गेंदबाजों पर कोई दया नहीं कर रहे)

Wow. 😍 Just WOWWW how Gujarat Titans have trusted Wriddhiman Saha, and the man has paid back at every opportunity for them. YOU GOTTA LOVE THESE SCENES. #GTvsLSG #IPL2023 https://t.co/Sxgdnd5DTH

(वाह! गुजरात टाइटन्स ने कैसे साहा पर भरोसा जताया यह खिलाड़ी हर एक मौके को भुनाता है)

Shubman Gill & Wriddhiman Saha making the mold of the perfect T20 opening! 🙌🙌🙌#GTvsLSG https://t.co/4oY9GxxKwI

(टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन जोड़ी होती जा रही है साहा और गिल की)

Wriddhiman Saha for WTC final https://t.co/Zxw4eMqZTZ

(WTC फाइनल के लिए ऋद्धिमान साहा)

You gotta feel sad 😔😔 for Wriddhiman Saha #GTvsLSG#LSGvsGT https://t.co/YjblwjFhEz

(आप साहा के प्रति दुःख प्रकट जरुर करेंगे)

How Wriddhiman Saha seeing the ball today: https://t.co/kmoARbhQ15

(ऋद्धिमान साहा आज इस तरह गेंद को देख रहे थे)

@CricCrazyJohns We live in a society where🙆‍♂️🧐Riyan parag wriddhiman sahaGets 3.8cr Gets 1.9 cr #GTvsLSG https://t.co/WtQnObgZHL

(हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ रियान पराग को 3.8 करोड़ और साहा को 1.9 करोड़ मिलते हैं)

Wriddhiman Saha ne Pel dis😭🔥 https://t.co/E8MOIBXMGu

(ऋद्धिमान साहा ने पेल दिया)

Perfect time for BCCI to announce Wriddhiman Saha as KL Rahul's replacement for the WTC final #IPL2023 #GTvLSG

(बीसीसीआई के पास सही समय है ऋद्धिमान साहा को केएल राहुल के विकल्प के रूप में चुनना WTC फाइनल के लिए)

Shubman Gill 🫶🤣 https://t.co/mKmtvLsqtI

(आने वाला सबसे बड़ा प्लेयर शुभमन गिल)

Shubman Gill is unbelievably good to watch

(शुभमन गिल को देखना अच्छा लगता है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment