IPL 2023: GT vs CSK के बीच रिजर्व डे पर होने वाले फाइनल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans
IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans

रविवार 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल तेज बारिश के कारण नहीं हो पाया जिसके कारण मैच को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जाने वाले इस बड़े फाइनल को अब सोमवार, 29 मई को रिजर्व डे पर खेले जाएगा।

रविवार को खेले जाने वाले इस फाइनल के स्थगित हो जाने के बाद फैंस के जहन में एक ही सवाल है कि अहमदाबाद में आज का मौसम कैसा रहेगा। कही बारिश फिर आज फाइनल का मजा तो किरकिरा नहीं कर देगी।

कैसा रहेगा आज का मौसम

AccuWeather.com के मुताबिक आज यानी रिजर्व डे पर शाम के वक़्त बारिश के चांस सिर्फ 3 प्रतिशत हैं, जो रविवार के मुकाबले काफी कम हैं। अहमदाबाद में वर्तमान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है, और अभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास अंशिक रूप से धूप है। प्रति घंटे के मौसम का पूर्वानुमान इस विषय में बताता है कि आईपीएल 2023 के फ़ाइनल के लिए रात में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है। सूर्यास्त का वक्त स्थानीय समय के अनुसार लगभग 7:00 बजे है, और उसके बाद, आसमान में अंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन वर्षा का कोई अवसर नहीं होगा। जबकि, 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा करीब 55 प्रतिशत नमी रहने की उम्मीद है।

बता दें कि अगर किसी असंभावित स्थिति में आईपीएल फाइनल के रिजर्व दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो गुजरात टाइटन्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। नियमों के अनुसार, अगर फाइनल में सुपर ओवर भी संभव नहीं होता है, तो प्वाइंट्स टेबल में उच्च स्थान पर स्थित होने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज फिर बारिश खेल खराब करती है या फिर आज फैंस को एक संपूर्ण फाइनल देखने को मिलता है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment