इंडियन प्रीमियर 2024 (IPL 2024) के लिए आज दुबई में मिनी ऑक्शन जारी है। इस ऑक्शन में अभी तक कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए काफी सूझ-बूझ से खिलाड़ियों पर पैसा लगा रहे हैं। ऑक्शन में इसी सूझ-बूझ का परिचय 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी दिया जब उन्होंने न्यूजीलैंड के दो शानदार खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को अपने टीम में शामिल किया। रचिन और मिचेल ने चेन्नई से जुड़ने के बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए खास बात कही।
रचिन रविंद्र को चेन्नई द्वारा आईपीएल मिनी ऑक्शन में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रचिन और मिचेल चेन्नई के खेमे में जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रचिन रविंद्र ने कहा कि ‘मैं पीली जर्सी पहनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ऐसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं जिन्हें इस लीग में काफी कामयाबी मिली है। मैं पहली बार आईपीएल से जुड़ने को लेकर भी काफी उत्साहित हूं। कई सारे कीवी खिलाड़ी इससे जुड़े हुए हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उसी टीम में खेलूंगा जहां मेरे हमवतन मिचेल सैंटनर और डैरिल मिचेल खेलेंगे। इस टीम में क्रिकेट के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं रविंद्र जडेजा हैं। चेन्नई के फैंस मैं काफी उत्साहित हूं टीम की पीली जर्सी पहनने के लिए। उम्मीद है हम अच्छा खेल दिखाएंगे और आप सभी का मनोरंजन करेंगे।’
चेन्नई सुपर के अगले वीडियो में डैरिल मिचेल ने कहा कि ‘नमस्ते चेन्नई के फैंस मैं डैरिल मिचेल आप सभी को अपने परिवार में शामिल करने के लिए और पीली जर्सी पहनने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह एक शानदार फ्रेंचाइजी है मैं इससे जुड़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं। इस टीम में डेवोन कॉनवे, मिच सैंटनर और अब रचिन रविंद्र मेरे साथी कीवी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। यहां महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मैं इस टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।’