IPL 2024 : 'चेन्नई के साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हैं'- सीएसके का हिस्सा बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Neeraj
चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में शार्दुल ठाकुर को खरीदा
Photo Courtesy : CSK and IPL

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी के लिए कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम भी शामिल रहा, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार करोड़ रूपये में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई के बीच जंग देखने को मिली। वहीं, फ्रेंचाइजी ने ठाकुर को अपने साथ जोड़ने के बाद उनका एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल पर शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में ठाकुर केकेआर की किट के ऊपर सीएसके की जर्सी पहनते दिख रहे हैं। हालंकि, उनका ये वीडियो पुराना है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

येलो वह जगह है जहां दिल है।

गौरलतब है कि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले लॉर्ड ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज़ कर दिया था। ऑक्शन में ठाकुर का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए आखिरी बोली 3 करोड़ 80 लाख रूपये की लगाई थी और आखिर ने सीएसके ने चार करोड़ की बोली के साथ उन्हें खरीद लिया।

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर

32 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर में 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 89 विकेट दर्ज है। इस दौरान शार्दुल ठाकुर की इकॉनमी 9.16 और औसत 28.76 की रही है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट है।

वहीं, अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर ठाकुर भी काफी खुश नजर आये और उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई, जिसका वीडियो सीएसके ने साझा किया। वीडियो में ठाकुर ने कहा,

मैं काफी खुश हूँ कि सीएसके ने ऑक्शन में मुझे फिर से खरीदा। इस टीम के साथ मेरी काफी सारी प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं और वो सभी सीन मेरे दिमाग में वापस घूम रहे हैं। 2018 से 2021 के बीच मैंने सीएसके के साथ उतार-चढ़ाव को देखते हुए दो ट्रॉफी जीतीं।
वे हमेशा से मेरे लिए स्पेशल रहे हैं और मैं आगामी सीजन में सभी को ज्वाइन करने का इंतजार कर रहा हूँ। मुझे लगता है कि एमएस की कप्तानी में खेलना हमेशा काफी रोमांचक होता है। माही भाई युवा खिलाड़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करते हैं, जब मैं युवा था तो मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। एक बार मैं उनकी लीडरशिप में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूँ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now