आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए आज दुबई के कोका कोला एरिना में ऑक्शन जारी है। इस ऑक्शन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। जिनपर सभी टीमें भर-भर कर पैसे खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर रही है। हर टीम इस ऑक्शन के जरिए ऐसी टीम तैयार करना चाह रही है जो उन्हें अगले सीजन में आईपीएल का चैंपियन बनाए। इस ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा लगाया जा रहा है। इसी लिस्ट में एक बड़ा नाम मनिमारण सिद्धार्थ (Manimaran Siddharth) का है। जिन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 2.40 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
आईपीएल ऑक्शन में चंद मिनटों में करोड़पति बने मनिमारण सिद्धार्थ तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मनिमारण अपने फिरकी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। अपनी फिरकी के जाल में उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। हाल ही में अपनी गेंदबाजी के दमपर उन्होंने अपना काफी नाम कमाया है। मनिमारण अपने करियर में अभी तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किया है। उनकी गेंदबाजी के इसी जादू को देखते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उनपर बड़ी बोली लगाई।
मनिमारण सिद्धार्थ का नाम ऑक्शन में आते ही आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच बोली की होड़ लग गई। इस खिलाड़ी पर बोली लगने की शुरुआत इनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये से हुई। इसके बाद लखनऊ और आरसीबी की टीम लगातार इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बोलियां लगाती रही। हालांकि इस जंग में अंत में लखनऊ ने बाजी मारी और 2.40 करोड़ रुपये खर्च कर मनिमारण को अपने खेमे में शामिल किया।
आपको बता दें कि तमिलनाडु का यह गेंदबाज पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके दल में रह चुका है। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।