आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रहा है, जिसमें 332 खिलाड़ी बिकने के लिए शामिल हुए। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी मालामाल हुए। इनमें भारत के अनकैप्ड तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) का नाम भी शामिल है। सुशांत को पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2 करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा।
22 बाएं हाथ का तेज गेंदबाज इससे पहले 2022 में भी इस मेगा लीग का हिस्सा रह चुके हैं। हालाँकि, 15वें सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सौरभ दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था। घरेलू क्रिकेट में वो झारखंड के लिए खेलते हैं, जबकि वह भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं।
पिछले दिनों वह सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे, जिसमें उन्होंने अच्छी किफायती गेंदबाजी करने के साथ विकेट भी चटकाए थे। यही वजह रही कि गुजरात गेंदबाजी में अपनी स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए उनके ऊपर दांव लगाया। सुशांत ने अपने टी20 करियर में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें सात विकेट उन्होंने चटकाए हैं।
सुशांत के अलावा गुजरात ने ऑक्शन में और भी कई खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे खर्च किये। इनमें सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का नाम शामिल है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया। इस तरह गुजरात ने उमेश यादव (5 करोड़ 80 लाख रूपये), शाहरुख खान (7 करोड़ 40 लाख रूपये) जैसे खिलाड़ियों को भी आगामी सीजन के लिए अपने दल का हिस्सा बना लिया है।
आईपीएल 2023 में गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन आखिरी पड़ाव में चेन्नई के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 17वें सीजन में टीम शुभमन गिल की अगुवाई में अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।