चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) की लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देने एक बाद चेन्नई ने गुजरात को भी एकतरफा हरा दिया है। एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने शिवम दुबे, रचिन रविन्द्र और ऋतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ पारियों के चलते 206/6 का स्कोर खड़ा किया। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब गुजरात की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना पाई और मुकाबले को 63 रनों से गंवा दिया। गुजरात की यह आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी हार रही।
आईपीएल 2022 से अस्तित्व में आई गुजरात टाइटन्स ने अपने 3 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हार चेन्नई के खिलाफ झेली है। इससे पहले गुजरात को मुंबई ने 27 रनों से हराया था। साल 2023 में खेले गए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 218/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए टाइटन्स 191 रन ही बना पाई और मुकाबले को 27 रनों से गंवा दिया। आईपीएल 2023 में ही खेले गए पहले क्वालीफ़ायर में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से मात दी थी। यह गुजरात की तीसरी सबसे बड़ी हार हो गई है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी हार की वजह खराब बल्लेबाजी रही। इससे पहले गुजरात ने कई मुकाबलों में हार झेली है लेकिन टीम अंत तक मुकाबला करती नजर आई है और करीबी हार का सामना किया है। लेकिन यह पहला ऐसा मौका रहा जहाँ गुजरात को 63 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। गुजरात टाइटन्स के के लिए सबसे ज्यादा 37 रन साईं सुदर्शन ने बनाये जबकि ऋद्धिमान साह और डेविड मिलर ने 21 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को छू नहीं पाया।