IPL 2024 : कप्तान ऋतुराज ने CSK की हार के कई कारण बताये, लेकिन गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हुए 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 20 रनों से मात देकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और ऋषभ पन्त के शानदार अर्धशतकों के चलते दिल्ली ने चेन्नई के सामने 192 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) एंड कंपनी ने 171/6 का स्कोर बनाया और मुकाबले को गंवा दिया। चेन्नई की दो लगातार जीत के बाद यह पहली हार है और इस हार के बाद कप्तान ऋतुराज ज्यादा चिंतित नहीं है।

मैच खत्म होने के बाद टीम के प्रदर्शन पर समीक्षा करने आये ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, 'पहले छह ओवरों में हुई जमकर पिटाई के बाद भी गेंदबाजों की वापसी से खुश हूँ। दिल्ली को 190 पर रोकना एक अच्छा प्रयास रहा। पहली पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही, दूसरी पारी में कुछ सीम मूवमेंट देखने को मिला था। अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट के कारण रचिन रवींद्र बड़े अंतर से चूक रहे थे और इसी अंतर के चलते टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।'

कप्तान गायकवाड़ ने आगे कहा, 'पहली पारी के खत्म होने पर मुझे लगा कि यह लक्ष्य हासिल करने लायक है, लेकिन हम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके। मुकाबले में हम हमेशा पीछे रहे, गति पकड़ने और रन रेट कम करने की कोशिश कर रहे थे। पहले कुछ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पावरप्ले के आखिरी दो ओवर महंगे साबित रहे। दो जीत के बाद, आप एक हार की उम्मीद कर सकते हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।' आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 अप्रैल को राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now