चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के होमग्राउंड चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। हालांकि गुजरात के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा सिरदर्द मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) और मथिसा पाथिराना (Matheesha Pathirana) में से एक तेज गेंदबाज का चयन बना हुआ है। चेन्नई की इस समस्या पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने बड़ा बयान दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने जो पहले मैच में प्रदर्शन किया है। वह पाथिराना को टीम से बाहर रखने के लिए काफी है। बालाजी ने कहा कि ‘बिल्कुल मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के रूप में नए गेंदबाज का आना और पहले मैच में प्रदर्शन करना काफी कमाल की बात है लेकिन पाथिराना ने टीम को वह भरोसा प्रदान किया है जो सीएसके लंबे समय से चाहती थी। खासकर ड्वेन ब्रावो के जाने के बाद। ब्रावो सीएसके को डेथ ओवर में वह कमाल करते थे।’
लक्ष्मीपति बालाजी ने आगे कहा कि ‘पाथिराना भी उस भूमिका में पूरी तरह से फिट बैठ गए हैं। पाथिराना को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान डेथ और शुरुआत दोनों में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए यह सीएसके के लिए एक अच्छा सिरदर्द है।’
बालाजी के बयान के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स पाथिराना या मुस्ताफ़िज़ुर किसे टीम में जगह देती है। बता दें कि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया था। ऐसे में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान अपने कमाल की फॉर्म को आगे भी बनाकर रखना चाहेंगे। चेन्नई ने अब तक मौजूदा आईपीएल में 1 मुकाबला खेला है जिसमें टीम को शानदार जीत मिली थी।