IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने 500 बच्चों को बांटी क्रिकेट किट, अहम पहल के चलते किया नेक काम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने की युवा खिलाड़ियों की मदद
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने की युवा खिलाड़ियों की मदद

Delhi Capitals Players provide 500 cricket kits under Beyond Boundaries initiative : स्मार्ट एंड-टू-एंड सप्लाई चेन सोल्यूशंस के अग्रणी वैश्विक प्रदाता डीपी वर्ल्ड ने दुनिया भर में क्रिकेट की पहुंच में सुधार के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए अपनी बियॉन्ड बाउंड्रीज पहल के तहत दिल्ली के एरोसिटी ग्राउंड में जमीनी स्तर की अकादमियों को 500 क्रिकेट किट वितरित कीं।

Ad

यह पहल क्रिकेट के विकास को समर्थन करने के वैश्विक मिशन का हिस्सा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जमीनी स्तर के क्रिकेट क्लबों के पास खेल खेलने के लिए आवश्यक किट, उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध हों। इन दो नवीनतम कंटेनरों से दिल्ली क्रीजन में बाल भारती और बाल भवन सहित अकादमियों के 500 युवा खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

बियॉन्ड बाउंड्रीज के नवीनतम पहल के शुभारंभ समारोह में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख खिलाड़ी डेविड वार्नर, एनरिक नोर्किया, यश ढुल और पूनम यादव के अलावा हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली भी शामिल हुए। साथ ही इसमें डीपी वर्ल्ड के अधेंद्रू जैन और दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष और महिला टीमों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इन सबने दिल्ली एनसीआर की सात अकादमियों के युवा लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें क्रिकेट किट वितरित करने में मदद की। यहां बताना जरूरी है कि डीपी वर्ल्ड दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी की पुरुष और महिला दोनों टीमों का ग्लोबल लॉजिस्टिक्स पार्टनर है।

दिल्ली में यह लॉन्च 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बाद बियॉन्ड बाउंड्रीज इनिशिएटिव की भारत में वापसी का भी संकेत देता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के भागीदार के रूप में, डीपी वर्ल्ड ने विश्व कप मैच में बनाए गए हर 100 रन के लिए 10 किट दान करने का वादा किया था। इसके परिणामस्वरूप कुल 2,500 किट देने का संकल्प लिया गया था, जिनमें से 1,250 किट पहले ही मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दुबई और जोहान्सबर्ग में बियॉन्ड बाउंड्रीज इनिशिएटिव के माध्यम से वितरित किए जा चुके हैं।

इवेंट का शुभारंभ करते हुए डीपी वर्ल्ड सबकॉन्टिनेंट के उपाध्यक्ष (रेल और इनलैंड टर्मिनल)- अधेंद्रू जैन ने कहा,”हमारे विचार में, खेल सभी के लिए है और इसका व्यक्तियों के साथ-साथ उन समुदायों पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिनसे यह जुड़ा हुआ है। इसलिए, क्रिकेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, को खेल तक इससे जुड़ी सुविधाएं मिलनी चाहिए। हम हर अवसर पर प्रतिभा को सपोर्ट करने के लिए समर्पित हैं और इसलिए, अपनी बियॉन्ड बाउंड्रीज इनिशिएटिव के माध्यम से, हम दिल्ली में पुरुष और महिला टीमों का समर्थन करके प्रसन्न हैं। हमारा मानना है कि खेल सीमाओं से परे जा सकते हैं और ऐसी पहलों के साथ एक ऐसा माहौल बनाया जा सकता है जहाँ सभी महत्वाकांक्षी खिलाड़ी सफल हो सकें।”

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications