इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगाज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस जल्द से जल्द इस ग्रैंड लीग को शुरू होते हुए देखना चाहते हैं। आगामी आईपीएल की शुरुआत से पहले सभी टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं। इन तैयारियों के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लेकर बात करते हुए टीम के टॉप ऑर्डर की जमकर तारीफ की है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘उनके पास एक विस्फोटक बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर है। पृथ्वी शॉ हिट लगाते हैं। उन्होंने एक ओवर में 6 चौके भी लगाए हैं। उन्होंने यह काम शिवम मावी के खिलाफ किया था। हालांकि पिछले साल से इस साल तक बहुत सी चीजें बदल गई हैं। अगर डेविड वॉर्नर हिट करना चाहते हैं तो वह बहुत अच्छे से यह काम कर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल ऐसा करने का मन नहीं बनाया था।’
आकाश चोपड़ा ने मिचेल मार्श और ऋषभ पंत के टीम में मौजूदगी को लेकर कहा कि, ‘मिचेल मार्श फ्लाइंग गियर में चलते हैं। उनके बाद ऋषभ पंत हैं। मैंने उन्हें विनाशकारी पंत नाम दिया है। अगर मैं पंत के बाद ट्रिस्टन स्टब्स को पांचवें नंबर पर रखता हूं तो उनकी बल्लेबाजी सबको चौंका सकती है। ऐसे में दिल्ली के शुरुआती पांच बल्लेबाज काफी विस्फोटक हैं।’
आकाश चोपड़ा की बातों से साफ है कि दिल्ली के शुरुआती पांच बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज मैदान पर बना रहा तो दिल्ली की टीम किसी भी मुकाबले को आसानी से जीत सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आगामी आईपीएल में अपने सफर का आगाज 23 मार्च से करेगी। टीम को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली ने नवनिर्मित महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।