IPL 2024 : कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी, LSG के खिलाफ मिली हार का बड़ा कारण बताया

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

IPL 2024 में कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) को 33 रनों से मात दी। लखनऊ ने लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की तो गुजरात को लगतार अपने दूसरे मुकाबले में पराजय मिली है। टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच खत्म होने के बाद टीम की हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी और बल्लेबाजों को खूब खरी खोटी सुनाई।

मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हार का कारण बताया और कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। हमने बस खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में लक्ष्य को हासिल करने का मौका गंवा दिया और फिर लगातार झटकों से उबर नहीं पाए। हमारे गेंदबाज लखनऊ को उस स्कोर तक सीमित रखने में सही साबित हुए। हम 170-180 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन उन्हें उससे कम में रोकना एक जबरदस्त प्रयास था।'

शुभमन गिल ने डेविड मिलर की वापसी और अपने आउट होने पर भी आगे कहा कि, 'मिलर एक ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय खेल बदल सकता है। हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल है लेकिन इसके बावजूद, यह स्कोर हासिल करने योग्य था। पावरप्ले का आखिरी ओवर था और मैं इसका फायदा उठाना चाहता था। हर कोई ऊपर की तरफ था, मैं खुद को जगह देना चाहता था। जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, मैं उसे बहुत ज्यादा स्क्वायर खेलने की कोशिश कर रहा था और चूक गया।'

आपको बता दें कि गुजरात ने पहले 5 मुकाबलों में 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। टाइटन्स का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 10 अप्रैल को होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, इसलिए गुजरात के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now