आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत होने में 2 दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में कई टीमों में काफी फेरबदल भी देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल वेबसाइट पर जारी हुई एक प्रेस रिलीज़ में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पैर की चोट के चलते उनकी हाल ही में सर्जरी हुई, जिसके बाद मोहम्मद शमी कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक इंटरव्यू में दिए बयान में बताया था कि मोहम्मद शमी आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं होंगे। वह इस साल के अंत तक मैदान पर वापसी कर सकेंगे। ऐसे में गुजरात टाइटन्स के लिए यह एक बड़ा झटका माना गया। हालांकि अब गुजरात टीम ने मोहम्मद शमी के विकल्प का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संदीप वॉरियर को गुजरात टीम में मोहम्मद शमी के स्थान पर जगह मिली है। आपको बता दें कि संदीप वॉरियर ने 2 साल पहले भारत के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था लेकिन अभी तक वह केवल एक ही मुकाबला भारत के लिए खेल पायें हैं।
संदीप वॉरियर का आईपीएल करियर भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 5 आईपीएल मैच खेले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 5 मैच में उन्होंने कुल 2 विकेट प्राप्त किये हैं। संदीप ने साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। उनके टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 72 मुकाबलों में शिरकत की है जिसमें वह केवल 63 विकेट हासिल कर पायें हैं।