Gurnoor Brar replaces Sushant Mishra: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने स्क्वाड में एक बदलाव किया। जीटी ने झारखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह पंजाब के गुरनूर बरार को स्क्वॉड में शामिल किया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने गुरनूर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में शामिल किया है। हालांकि, इस बात का कोई पुख्ता जानकारी नहीं सामने आई है कि गुजरात ने सुशांत मिश्रा का रिप्लेसमेंट क्यों चुना।
गुरनूर बरार ने सुशांत मिश्रा को किया रिप्लेस
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने घरेलू क्रिकेट में सुशांत मिश्रा के बेहतरीन आंकड़ों को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 2.2 करोड़ में खरीदा था। हालाँकि, उन्हें मौजूदा सीजन में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ, गुरनूर की बात करें तो आईपीएल 2023 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेले मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 42 रन दिए थे।
बरार 2019 में मुंबई इंडियंस के कैंप में नेट गेंदबाज की भूमिका भी निभा चुके हैं। बरार ने 2021 में पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और मौजूदा समय में तीनों प्रारूप खेलते हैं। 2023 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध खेले गए मैच में गुरनूर ने 64 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी और सिद्धार्थ कौल के साथ मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप निभाई थी। उस मैच में गुरनूर ने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 35 रन से आसान से जीत हासिल की। मुकाबले में जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारियों की बदौलत 231/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में सीएसके की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 196/8 का स्कोर बना पाई थी। इस जीत की मदद से गुजरात की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।