दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगाज में अब चंद दिन ही रह गए हैं। इस लीग को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है। इन्हीं तैयारियों के बीच चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। श्रीलंकाई स्टार तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) चोट के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मथीसा पथिराना चोट की वजह से कम से कम चार से पांच हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पथिराना को लेकर बात करते हुए कहा कि हमें यह जानने के लिए श्रीलंका बोर्ड से बात करनी होगी कि वह कब उपलब्ध हो पाएंगे। वह हमारी टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं लेकिन खेल में ऐसी चीजें होती रहती है।'
पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। उनकी चोट को लेकर आईपीएल के एक सूत्र ने समचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, ‘ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग आमतौर पर ठीक होने में 2 हफ्तों का समय लगता है। ऐसे में यह देखना होगा कि आखिर पथिराना कब तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अभी फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह सिर्फ शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे।’
मथीसा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए पिछले सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया था। पथिराना ने पिछले सीजन 12 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही डेवोन कॉन्वे की चोट से जूझ रही है। कॉन्वे फिलहाल अंगूठे की चोट से रिकवर हो रहे हैं। वह आईपीएल में कब तक वापस लौटेंगे यह भी अभी साफ नहीं हो पाया है।