IPL 2024: KKR के खिलाफ RCB की दिल तोड़ने वाली हार, अंतिम ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच

हर्षित राणा और दिनेश कार्तिक (Photo Courtesy: BCCI)
हर्षित राणा और दिनेश कार्तिक (Photo Courtesy: BCCI)

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, 36th Match Report : आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक तरीके से अंतिम गेंद पर 1 रन से हराया। पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 222/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने पूरे ओवर में सभी विकेट खोकर 221 का स्कोर बनाया। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे और मामला आखिरी गेंद पर 3 रन तक पहुँच गया लेकिन रन आउट के कारण नतीजा केकेआर के पक्ष में रहा।

पहले बल्लेबाजी करने आये मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 14 गेंदों पर 48 रन ठोक दिए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर फ्लॉप रहे। युवा बल्लेबाज अंग्क्रिश रघुवंशी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर ने 16 रनों का योगदान दिया तो रिंकू सिंह भी 24 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 27 रन जड़े, तो रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। इस तरह केकेआर ने आरसीबी के सामने 223 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। बेंगलुरु के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम को विराट कोहली ने 7 गेंदों में 18 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह तीसरे ओवर में एक विवादित फैसले के कारण आउट हो गए। चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी भी चलते बने और उनके बल्ले से 7 गेंदों में सिर्फ 7 रन आये। यहाँ से विल जैक्स और रजत पाटीदार की तूफानी साझेदारी देखने को मिली, जिसकी वजह से स्कोर 100 के पार पहुंचा। इन दोनों ने 48 गेंदों में 102 रन जोड़े। जैक्स ने 32 गेंदों में 55 और पाटीदार ने 23 गेंदों में 52 रन बनाये। इन दोनों को आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में चलता किया।

13वें ओवर में सुनील नरेन का जादू देखने को मिला और उन्होंने भी कैमरन ग्रीन (6) व महिपाल लोमरोर (4) के रूप में एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए। इस तरह आरसीबी ने सिर्फ 18 रनों में अपने चार विकेट गंवा दिए, जिससे पारी लड़खड़ाती नजर आई। इम्पैक्ट प्लेयर सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने क्रमश 24 व 25 रनों का योगदान देकर आरसीबी को मैच में बनाये रखा।

आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा (7 गेंद 20) ने तीन छक्के लगाकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया। हालाँकि, अंतिम गेंद पर दो रन के प्रयास में लोकी फर्ग्यूसन (1) रन आउट हो गए और बेंगलुरु की टीम को दिल तोड़ने वाली हार मिली। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now