Mithcell Marsh Rulled out of IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को सोमवार को बड़ा झटका तब लगा जब स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 (IPL) के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए। इसका खुलासा टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया और बताया कि अब मार्श आईपीएल के इस सीजन में कोई और मैच नहीं खेलेंगे।
बता दें कि मार्श दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट के बाद पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया वापस लौट आए थे। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार मार्श को दिल्ली टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद वापस भेज दिया गया। मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने अपना आखिरी मैच 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था और वह मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
आईपीएल 2024 में नहीं चला मिचेल मार्श का बल्ला
मिचेल मार्श का प्रदर्शन इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा। पहले तीन मुकाबलों में मिली अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। मिचेल मार्श ने 4 मैचों में कुल 61 रन बनाये जिसमें केकेआर के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए थे। मार्श के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ झाय रिचर्डसन को अंतिम ग्यारह में मौका मिला था, तो आगामी मुकाबलों में दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के ही युवा बल्लेबाज जेक फ्रेसर मैकगर्क को प्लेइंग XI में खिलाया, जहाँ युवा बल्लेबाज ने दो ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाये।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी से बातचीत कर सयुंक्त रूप से यह फैसला लिया। मिचेल मार्श अपनी चोट का ईलाज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की देखरेख में करवाएंगे। आईपीएल के तुरंत बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर सकते हैं। इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी चोट की गंभीरता को लेकर उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया देश बुला लिया है।
मिचेल मार्श की रिप्लेसमेंट का ऐलान दिल्ली फ्रैंचाइज़ी ने अभी नहीं किया है। आईपीएल 2024 में दिल्ली का प्रदर्शन भी अभी तक निराशाजनक ही रहा है। दिल्ली ने अभी तक 8 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और केवल 3 में ही जीत हासिल की है। ऐसे में प्लेऑफ का रास्ता दिल्ली टीम के लिए मुश्किल नजर आ रहा है।