IPL 2024 : मयंक यादव को मिली इशांत शर्मा और नवदीप सैनी से बड़ी सलाह, युवा गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी तेज गेंदों से कहर बरपाया हुआ है। मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया और अभी तक खेले दो मैचों में उनकी रफ़्तार भरी गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया है। मयंक यादव ने इस दौरान अपनी स्पीड से भी कई दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है और अभी तक टूर्नामेंट में 6 विकेट लेकर टॉप 5 गेंदबाजों में बने हुए हैं। अपनी गेंदबाजी को लेकर मयंक यादव ने अहम खुलासा किया है। उन्हें इशांत शर्मा और नवदीप सैनी द्वारा अहम सलाह मिली, जिसका उन्होंने खुलासा किया है।

जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए मयंक यादव ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैंने दिल्ली टीम में जितने भी गेंदबाजों से बात की, इशांत शर्मा भाई और नवदीप सैनी भाई, उन सभी ने मुझसे कहा कि अगर मैं कुछ नया करना चाहता हूं, तो भी मुझे अपनी गति के आसपास ही करना चाहिए। यदि मैं कोई नई स्किल अपनी गेंदबाजी जोड़ना चाहता हूं, तो यह मेरी गति के आसपास होना चाहिए और मुझे ऐसी कोई स्किल जोड़ने की आवश्यकता नहीं है जो मेरी गति से समझौता कर सके।'

मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी आगे कहा कि मेरा ध्यान मेरी स्पीड पर उतना नहीं है, जितना विकेट लेने और विकेट लेकर टीम की जीत में अपना योगदान देने पर है। हालाँकि, यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है कि जब मैं गेंदें फेंक रहा हूँ तो मुझे गेंदों में तेज गति डालनी होगी। मैच के बाद मैं हमेशा लोगों से पूछता हूं कि उच्चतम गति क्या थी लेकिन मैच के दौरान मेरा ध्यान केवल अपनी गेंदबाजी पर होता है। आपको बता दें कि मयंक यादव ने अपने पहले दो मुकाबलों में 3-3 विकेट झटके हैं और दोनों मुकाबलों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

Quick Links