MS Dhoni Bahubali Animated Connection: विश्वभर के तमाम क्रिकेट फैंस के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर क्रेज किस तरह का ये बात किसी से छुपी नहीं है। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, आज भी उनका फैन बेस उसी तरह का है। मौजूदा समय में धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि ये धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन भी हो सकता है। अब ऐसा लग रहा है कि धोनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा बन गए हैं।
एसएस राजामौली ने बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड एनिमेटेड सीरीज में मुख्य किरदार का चेहरा धोनी से प्रेरित होकर बनाये जाने की वजह बताई
दरअसल, हैदराबाद में एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' के एक कार्यक्रम के दौरान निर्देशक और सीरीज निर्माता एसएस राजामौली से इस सीरीज में मुख्य किरदार के चेहरे के तौर पर प्रभास की जगह धोनी के चेहरे वाले डिज़ाइन के प्रयोग करने की वजह के बारे में बताने को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि बाहुबली के किरदार के चेहरे का डिज़ाइन धोनी जैसा ही है, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आप एमएस धोनी से प्यार करते हैं? इसके जवाब में राजामौली ने कहा, 'संभवत, चरित्र निर्माता भी मेरी तरह उनके (धोनी) फैन हैं।
गौरलतब हो कि धोनी पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले पिछले मुकाबले में नौवें पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिससे सभी को काफी हैरानी हुई थी। धोनी अपने टी20 करियर में पहली बार इतनी नीचे बल्लेबाजी करने उतरे थे और गोल्डन डक पर आउट भी हुए थे।
इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस फैसले को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज पर कड़ा हमला बोला था और सुझाव दिया कि अगर वह इतने निचले क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें टीम का हिस्सा भी नहीं बनना चाहिए। लेकिन, अब खबर आई है कि धोनी के देर से बल्लेबाजी करने आने का कारण चोट है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी के पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है, जिसके कारण वह मैदान पर ज्यादा देर तक दौड़ नहीं पाते हैं। इसलिए, अनुभवी क्रिकेटर सीएसके के लिए मैदान पर जल्दी बल्लेबाजी करने नहीं उतरते, क्योंकि विकेटों के बीच दौड़ना उनके लिए इतना आसान नहीं है।