चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपनी टीम के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन कर चुके हैं। टूर्नामेंट में उनकी टीम का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के खिलाफ होगा। आगामी सीजन के शुरू होने का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इस बीच धोनी को अपने फैन से एक खास तोहफा मिला, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली।
धोनी की लोकप्रियता से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। धोनी आखिरी बार आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान एक्शन में दिखे थे, जिसमें उन्होंने अपनी अगुवाई में सीएसके को पांचवां टाइटल जिताया था।
सोमवार को धोनी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई, जिसमें वह अपने फैन द्वारा हाथ से बनाई पेंटिंग्स के साथ दिख रहे हैं। दोनों मास्टरपीस में धोनी का चेहरा बना हुआ है। इसमें से एक पेंटिंग में वो छोटे बालों वाले लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बड़े बालों वाले विंटेज लुक में दिख रहे हैं।
आप भी देखें यह तस्वीरें:
आईपीएल 2024 के लिए धोनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। ट्रेनिंग कैंप में धोनी बल्लेबाजी करते हुए अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। उनके अभ्यास सत्र के वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन सामने आते रहते हैं।
"एमएस धोनी बहुत अच्छे रोल मॉडल हैं"- सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में एमएस धोनी के मैदान के अंदर और बाहर प्रदर्शन के तरीके की सराहना की। गावस्कर ने पिछले सीजन में अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ देने के लिए धोनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें रोल मॉडल बताया।
74 वर्षीय गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
जब से मैंने एमएसडी को पहली बार खेलते देखा है, मैं उनका फैन रहा हूँ। वह एक बहुत अच्छे रोल मॉडल हैं, जिसे तरह से वह खुद को शालीनता से संचलित करते हैं, उसने मुझे उनके पास जाने और उनसे अनुरोध करने ले लिए प्रेरित किया। मैं इससे काफी खुश हूँ कि वो मुझे शर्ट पर ऑटोग्राफ देने के लिए सहमत हुए थे।