IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने छोड़ी कप्तानी, युवा खिलाड़ी को सौंपी CSK की कमान

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत कल होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के धमाकेदार मुकाबले के साथ होगी। 17वें सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तान चेन्नई में फोटोशूट के दौरान एकत्रित हुए। इसी दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया। चेन्नई के दिग्गज कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से अलविदा कह दिया है और ऋतुराज गायकवाड़ को यह बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा अधिकारिक जानकारी सामने आई, "एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।"

Ad

आईपीएल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को प्रस्तुत किया जाता है। इन फोटोज में ऋतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटन्स के नए कप्तान शुभमन गिल और शिखर धवन के स्थान पर कैप्टन फोटो शूट में पहुंचे पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी नजर आये हैं। आपको बता दें कि सभी 10 टीमों के कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाया है।

आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह चेन्नई की इस लेगेसी को आगे कायम रखे। इससे पहले साल 2022 में एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा को इसी प्रकार कप्तानी सौंपी थी लेकिन ख़राब नेतृत्व के चलते जडेजा ने वापस धोनी को कप्तानी दे दी थी। इसके बाद 2022 में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था लेकिन अगले सीजन में शानदार वापसी करते हुए धोनी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications