एमएस धोनी (MS Dhoni) एक प्रतिष्ठित क्रिकेट कप्तान हैं। हाल ही में गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान बने रहेंगे। पूर्व स्टार क्रिकेटर के पास ऐसा कहने का पुख्ता कारण था, क्योंकि किसी अन्य कप्तान ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती और टीम को टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग पर भी नहीं पहुंचाया। 2007 के बाद धोनी ने टीम की कप्तानी सँभालने के बाद से एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित किये।
भले ही धोनी ने भारतीय क्रिकेट फैंस को सेलिब्रेट करने के लिए कई यादगार पल दिए हैं, लेकिन 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया उनकी विजय छक्का हर भारतीय फैन दिल और दिमाग में बसा हुआ है। उस मैच में धोनी ने 91* रनों की पारी खेलते हुए, टीम इंडिया को 28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई थी और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम उस ऐतिहासिक पल का गवाह बना था।
एमएस धोनी की वानखेड़े स्टेडियम में फिर से वापसी हुई है। इस बार वह आईपीएल 2024 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। मैच से पहले, एमएस धोनी शनिवार को बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखे। इस दौरान उन्होंने ट्रॉफी के साथ समय बिताया और उसे उठाकर भी देखा।
बीसीसीआई ने इस खूबसूरत पल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया और कैप्शन में लिखा,
एमएस धोनी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी एक-दूजे के लिए बने।
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले दोनो ने सीएसके की छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौपीं गई है। उनकी अगुवाई में सीएसके अब अपना छठा मैच 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलेगी।