इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट में आज पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में है। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंजाइजी ने यह फैसला किया था। ऋतुराज ने अब तक शानदार कप्तानी की। अब उनके कप्तानी और व्यक्तिव पर टीम के बल्लेबाजी को माइकल हसी (Michael Hussey) ने बड़ा बयान दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए माइकल हसी ने कहा कि ‘मेरे अनुसार वह शानदार हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह अभी भी बिल्कुल वही इंसान हैं जो कप्तानी मिलने के पहले थे। मेरे अनुसार वह काफी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनके पास एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम है। महेंद्र सिंह धोनी अभी भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं। उनके पास स्टिफन फ्लेमिंग हैं बल्लेबाजी कोच के रूप में मैं हूं जो उनका उनके साथियों को पूरा सपोर्ट देता हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार काम कर रहे हैं।’
माइकल हसी ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि वह मैदान पर बहुत शांत और नपे-तुले हैं। वह अपनी रणनीतियों और गेंदबाजी में बदलाव के साथ बहुत अच्छे हैं। मुझे लगता है कि वह अब तक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम मिला है।’
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। इनमें 2 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में 20 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर टीम को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे।