IPL 2024: ‘गुजरात टाइटंस अगर प्लेऑफ..’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात 

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans
शुभमन गिल के हाथों में होगी गुजरात की कमान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर फैंस अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस आईपीएल के शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा कि अगर गुजरात की टीम आगामी आईपीएल के अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब होती है तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी।

स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की कप्तानी और गुजरात टाइटंस को लेकर कहा कि ‘गुजरात टाइइंस की जिम्मेदारी आशीष नेहरा के पास होगी। इस टीम के कप्तान शुभमन गिल रहेंगे पर आशीष नेहरा उन्हें गाइड करेंगे। ऐसे में आशीष की अगुवाई में गुजरात की टीम अंतिम चार में पहुंचती है तो इसमें मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वह हार्दिक पांड्या जितना प्रभाव टीम पर छोड़ पाते हैं या नहीं। पिछले साल शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में थे। जब कप्तान अच्छे फॉर्म में होता है तो उसकी कप्तानी भी बेहतर होती है।’ सुनील गावस्कर की बातों से साफ है कि उन्हें शुभमन गिल और आशीष नेहरा की जोड़ी पर पूरा भरोसा है कि ये दोनों टीम को आईपीएल में सफलता दिलाएंगे।

दरअसल, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार लीग में खेलने उतरी थी। गुजरात के पहले सीजन में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था। गुजरात का शानदार सफर आईपीएल 2023 में भी जारी रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि इन दोनों सीजन में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी जो इस सीजन के पहले ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में चले गए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now