इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी है। इस फैसले से सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। ट्विटर पर लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें इस फैसले को पलटने के लिए आग्रह कर रहे हैं। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक सूचना भी प्रदान कर दी है और आईपीएल 2024 के कैप्टन फोटोशूट में भी ऋतुराज गायकवाड़ ही पहुंचे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अधिकारिक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि, "एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।"
एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए 212 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 128 में जीत और 82 में हार नसीब हुई है। इस दौरान 2 मैच बिना नतीजे के भी रहें धोनी ने चेन्नई को 5 बार आईपीएल खिताब जितवाया है।
एमएस धोनी के द्वारा CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
(उसने देखा, वह आया, उसने सब कुछ पाया और अब चुपचाप छोड़कर चला गया है, एमएस धोनी अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए हैं)
(कप्तान के रूप में एमएस धोनी का आखिरी मैच और वो पल, एक युग का अंत हुआ)
(सुपरस्टार खिलाड़ियों के साथ ही एक सुनहरे युग का अंत हुआ)
(एक जबरदस्त ट्विस्ट, धन्यवाद एमएस धोनी सभी यादों के लिए, आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान)
(आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड, आईपीएल के सबसे महान कप्तान ने कप्तानी छोड़ी धन्यवाद धोनी)
(अतिउत्तम विदाई! 🧡एक ऐसी विरासत छोड़ रहा हूँ जो कभी कम नहीं हो सकती)
(एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा जैसी भिड़ंत अब नहीं होगी)
(सीएसके का नया शेर)
(हमारे कप्तान कूल, उन्हें हमेशा याद किया जायेगा)