इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के सातवें मुकाबले में आज गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के होमग्राउंड चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को पहली बार आईपीएल में बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने बल्लेबाजी में उतरते ही कमाल किया और गुजरात टाइटंस के प्रमुख स्पिनर राशिद खान के खिलाफ दो जबरदस्त छक्के लगाकर सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समीर रिजवी के बल्ले से किए गए धमाके का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिजवी ने ने उतरते ही राशिद खान के खिलाफ पहली ही गेंद पर स्लॉग स्वीप की मदद से बैकवर्ड डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। अगली दो गेंदों में कोई बड़ा शॉट नहीं आया लेकिन फिर इस बल्लेबाज ने जबरदस्त शॉट खेला और लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया।
समीर रिजवी के बल्ले से ये डबल धमाका देख राशिद खान भी हैरान नजर आए। उनकी बल्लेबाजी देख फैंस भी काफी खुश नजर आए। वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद सीएसके के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के काफी होनहार बल्लेबाज माने जाते हैं। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा मुकाबला था। हालांकि सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हुए पहले मुकाबले में रिजवी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन मौका मिलते ही इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाया और सभी को अपनी प्रतिभा दिखाई।
अपने बल्लेबाजी डेब्यू पर रिजवी ने 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 14 रन की पारी खेली। बता दें कि रिजवी को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर शामिल किया था। अब फ्रेंचाइजी को यही उम्मीद रहेगी कि आगामी मुकाबलों में भी इस युवा खिलाड़ी का बल्ला इसी तरह धमाका करे।