दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीम ने आज ही अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की है। इस लिस्ट के सामने आने के पहले माना जा रहा था कि दिल्ली की टीम इस बार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिलीज कर सकती है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने इन सभी खबरों को गलत साबित करते हुए पृथ्वी शॉ को रिटेन किया है। वहीं पृथ्वी शॉ को दिल्ली द्वारा रिटेन किए जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शॉ के लिए यह सीरीज करो या मरो जैसी होगी।
जियो सिनेमा पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा कि, ‘पृथ्वी शॉ को अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा। मुझे लगता है इसे लेकर लगातार बात की जाती है। उनके क्रिकेटिंग स्कील के बारे में बात नहीं होती है। हमने देखा है कि टी20 फॉर्मेट में वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैच को विरोधियों से छीन सकता है। वह अभी युवा है लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर रिकी पॉन्टिंग, सौरव गांगुली, डेविड वॉर्नर उन्हें फिटनेस पर काम नहीं करवा सकते हैं तो यह एक चुनौती होगी।’
अनिल कुंबले ने पृथ्वी शॉ को लेकर आगे कहा कि, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसे उसे समझने की जरूरत है। उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी आगे बढ़े हैं। आप उदाहरण के लिए शुभमन गिल को देख सकते हैं जो भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ोयों में से एक है और युवा खिलाड़ी है। वह टीम के साथ लंबे भविष्य को देख रहा है। वहीं शॉ इससे चूक गए हैं। ऐसे में आईपीएल उनके लिए करो या मरो जैसा सीजन होगा।’
आपको बता दें पृथ्वी शॉ एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 71 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1694 रन निकले हैं। पृथ्वी आईपीएल के अगले सीजन में अपने बल्ले से कमाल की पारियां खेलना चाहेंगे।