भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। धोनी मौजूदा समय में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार फैंस के बीच उनके प्रति अलग तरह का ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट को लेकर हाल ही में एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी वाइफ साक्षी उनके संन्यास को लेकर कुछ खुलासे करती हुई नजर आई।
बता दें कि धोनी ने 30 दिसंबर, 2014 को टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वायरल वीडियो को देखने से पता चला है कि धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के कहने पर टेस्ट से संन्यास लिया था। साक्षी वीडियो में कहती हुई दिख रही है कि अगर आप एक बच्चा चाहते हैं तो आपको कम से कम एक फॉर्मेट से हट जाना चाहिए, क्योंकि आपके पास समय नहीं होगा अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए।
इसके साथ ही साक्षी ने बताया कि जब अस्पताल में जीवा का जन्म हुआ तो सभी लोग पूछ रहे थे कि आपके पति नहीं आये, तो मैंने उनसे कहा था कि उनकी प्राथमिकता क्रिकेट है और मेरी प्राथमिकता वो हैं। ऐसे में जो उनकी प्राथमिकता वो मेरी है।
आप भी देखें यह वीडियो:
"मैंने अपने रिटायरमेंट का प्लान पहले ही बना लिया था"- एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेला था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार और धोनी का रन आउट होना हर भारत फैन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने तभी अपने रिटायरमेंट का प्लान बना लिया था। हालाँकि, उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इसकी घोषणा की।
धोनी ने बताया था कि,
जब आप एक करीबी मैच हार जाते हैं तो अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है और अंदर ही अंदर मैंने अपनी पूरी योजना बना ली थी। मेरे लिए वह आखिरी दिन था जब मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेला। मैंने एक साल बाद संन्यास ले लिया, लेकिन सच यह है कि उस दिन ही मैंने संन्यास ले लिया था।