भारतीय स्पिनर ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही बड़ी बात, IPL में खेलने को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

Day 2 - New Zealand A v India A
Day 2 - New Zealand A v India A

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी और ईस्ट जोन के उपकप्तान शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी डोमेस्टिक सीजन में अच्छा खेल दिखा कर वो टीम इंडिया में वापसी की राह तलाशेंगे।

Ad

नदीम घरेलू क्रिकेट में सबसे कंसीटेंट परफॉर्मर माने जाते रहे है, और लगातार 2 साल से अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश करते रहते है। मगर दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम से खेलना का सिर्फ 2 बार मौका मिला है।

टीम इंडिया में वापसी ही मेरे मुख्य लक्ष्य- शाहबाज नदीम

नदीम ने हाल ही में क्रिकेट नेक्स्ट से बात करते हुए आने वाले घरेलू क्रिकेट सीजन, आईपीएल और टीम इंडिया में अपनी वापसी तक के पहलू पर प्रकाश डाला है।

नदीम ने दिलीप ट्राफी पर अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा,

ये सीजन का पहला मुकाबला है, तो लय पाने के लिए सभी सीजन के पहले मैच में अच्छा करना चाहते है। आने वाले टूर्नामेंट के लिए सभी तैयारियां कर रहे है, और मुझे लगता है कि ये मैच सीजन के लय को तय करेगा।

नदीम ने आगे आईपीएल 2023 में ना खेलने पर निराशा जताई, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो और कड़ी मेहनत कर के आईपीएल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। नदीम ने कहा,

मैं आईपीएल में 12 साल से हूं, मगर इस बार किसी टीम ने मुझे नहीं चुना, जबकि मैं घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। तो ये मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है, क्योंकि, आपको लगता है कि आप घरेलू सर्किल में अच्छा परफॉर्म कर रहे हो और साथ में आप इतने उम्रदराज भी नहीं हो कि आपको ना चुना जाए। लेकिन इस बार मैं और भी ज्यादा मेहनत करूंगा और कोशिश करूंगा कि किसी एक टीम में शामिल हो सकूं।

इस बाएं हाथ के स्पिनर ने आखिर में टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बात की और कहा,

मैंने केवल दो टेस्ट खेले है, मैं शुरुआत टीम का हिस्सा नहीं था। मुझे एका–एक खेलने का बुलावा आया। मुझे कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पहले 15 में नहीं चुना गया, मुझे तब ही चुना गया, जब कोई खिलाड़ी घायल हुआ, या किसी को कुछ हुआ हो। तो मेरा सीधा एक ही मुख्य लक्ष्य है, अच्छा प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में अपनी जगह बनाऊं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications