आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को शुक्रवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में डीएलएस नियम के तहत भारत (India Cricket Team) के हाथों 2 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। डबलिन में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे।
फिर बारिश के कारण दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और भारत को डीएलएस नियम के अंतर्गत दो रन आगे पाकर विजेता घोषित कर दिया गया। आयरलैंड की हार से बैरी मैकार्थी खासे निराश हुए।
याद दिला दें कि आयरलैंड ने केवल 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तब बैरी मैकार्थी ने केवल 33 गेंदों में 4 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैकार्थी ने कर्टिस कैंफर (39) के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके आयरलैंड की वापसी कराई थी।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मिली शिकस्त के बाद बैरी मैकार्थी ने कहा, 'टीम के लिए योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है। निराश हूं कि हम जीत नहीं सके।' मैकार्थी ने कर्टिस कैंफर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'हम जानते थे कि अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। हम दोनों ही आक्रामक खिलाड़ी हैं और हम सकारात्मक रहना चाहते थे।'
मैकार्थी ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से सकारात्मक खेलने से मैच उसके हाथों में आता है जो आपको बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाला है। विरोधी टीम से मैच को उड़ा ले जाना सर्वश्रेष्ठ तरीका है। मैं किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करूं, लेकिन टीम के लिए योगदान देकर खुशी होती है।'
पता हो कि बैरी मैकार्थी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जमाने वाले पहले पुछल्ले बल्लेबाज बने। भारत के खिलाफ अब तक 8वें या नीचे पोजीशन पर आकर किसी ने अर्धशतक नहीं जमाया था। मैकार्थी को उम्मीद होगी कि आगामी मैचों में वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें।