आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IRE vs IND) खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से डबलिन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
दरअसल, 16 अगस्त बुधवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली युवा टीम ट्रेनिंग शुरू करने से पहले हडल बनाये नजर आ रही है। पूरी टीम अभ्यास की शुरुआत करने से पहले फुटबॉल खेलकर वार्मअप करने की तैयारी में है। बुमराह तस्वीरों में सितांशु कोटक के साथ खड़े दिख रहे हैं जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल भी दिखाई दिए जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आये थे।
तस्वीरों को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,
आयरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए डबलिन में ट्रेनिंग शुरू करने से पहले टीम इंडिया का पहला हडल।
बता दें कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को भारत से आयरलैंड के लिए उड़ान भरी थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, आवेश खान, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार यूएसए से सीधा वहां पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आयरिश टीम के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 2009 टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेला था। इसके बाद भारत ने 2018 और 2022 में आयरलैंड का दौरा किया था। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने अब तक खेले पांचों मैचों में जीत दर्ज की है। इस सीरीज में भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन प्रदर्शन करने का बढ़िया मौका होगा। वहीं, बुमराह एशिया कप और आगामी वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज के जरिये अपनी पुरानी लय हासिल करने का प्रयास करेंगे।