IRE vs IND : आयरलैंड पहुंचते ही जसप्रीत बुमराह ने पकड़ी लय, गेंदबाजी करते हुए बाउंसर-यॉर्कर से बल्लेबाजों को किया पस्त 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI Twitter

भारत और आयरलैंड (IRE vs IND) के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे। बुमराह लम्बे समय बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखाई देंगे। पीठ की इंजरी के चलते वह टीम से बाहर चल रहे थे। हालाँकि, अब वह पूरी तरफ से फिट हैं। आयरलैंड पहुंचने के बाद बुमराह नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिखे जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, भारतीय टीम ने आज आयरलैंड में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। सेशन की शुरुआत में बुमराह ने गेंद अपने हाथों में ली और नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान वह जबरदस्त स्पीड और सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते दिखाई दिए। वीडियो में उन्होंने पहले बल्लेबाज को अपने खतरनाक बाउंसर से परेशान किया और बाद में सटीक यॉर्कर डालकर बल्लेबाज को चारों खाने चित किया।

वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,

जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह जिन्हें हम हमेशा से इस गेंदबाजी के लिए जानते हैं।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह लगभग 11 महीनों बाद टीम इंडिया की जर्सी में गेंदबाजी करते हुए नजर आये हैं। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितम्बर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। टीम के साथ-साथ फैंस को भी उनकी कमी काफी समय से महसूस हो रही थी। इस सीरीज में उनकी फिटनेस किस तरह से रहती है इस पर सभी का ध्यान रखेगा। इसी के आधार पर उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा।

इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उपकप्तान की भूमिका संभालेंगे। वहीं, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि संजू सैमसन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की उम्मीदों पर पानी फेरा था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now