भारतीय (India Cricket Team) टी20 कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 11 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। बुमराह ने आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ शुक्रवार को डबलिन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टी20 कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, 'वापसी करके अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने एनसीए में काफी सेशन किए और अभ्यास मैच भी खेले। मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कुछ कमी खली हो या मैंने कुछ नया किया हो, तो श्रेय स्टाफ को जाता है। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटकर खुश हूं और योगदान देकर हमेशा अच्छा महसूस होता है।'
वापसी का सोचकर कैसा महसूस कर रहे थे? तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, 'मुझे कोई घबराहट नहीं थी। जब आप कप्तानी करते हो तो अपने बारे में सोचने के बजाय टीम के बारे में ज्यादा सोचते हो। बहुत खुशी की बात है कि मौसम गेंदबाजों के लिए मददगार था। प्रत्येक मैच में आपको ज्यादा चाहिए और आप हमेशा परफेक्ट मैच की खोज में होते हो। आयरलैंड को श्रेय देना होगा कि संकट की स्थिति में बिखरने के बजाय खुद को संभाला और सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।'
जसप्रीत बुमराह से यह जानना चाहा कि भारतीय टीम में इतनी प्रतिस्पर्धा है तो इस पर क्या राय प्रकट करेंगे। भारतीय कप्तान ने जवाब दिया, 'हर किसी को अपने खेल पर काफी विश्वास है और मेरे ख्याल से आईपीएल से भी उन्हें मदद मिली। हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वो विश्वास से भरे हैं और यह हमारी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।'
बुमराह ने मैदान में मिले दर्शकों के समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'यह हमेशा अच्छा लगता है कि हम जहां भी जाते हैं तो भारी मात्रा में समर्थन मिलता है।' याद दिला दें कि बुमराह ने पारी का पहला ओवर किया और दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी को बोल्ड किया था। ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया था। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट लिए थे।