IND vs IRE : जसप्रीत बुमराह ने लम्बे समय बाद टीम इंडिया की जर्सी में करवाया फोटोशूट, सामने आई तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram
Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram

भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड (IRE vs IND) के साथ भिड़ने को तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त यानी कल डबलिन में खेला जायेगा। सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 11 महीनों के बाद टीम इंडिया की नई जर्सी में फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

बता दें कि बुमराह पिछले साल सितम्बर महीने से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उनको अपनी पीठ की इंजरी के चलते कई अहम टूर्नामेंट मिस करने पड़े हैं। इस साल मार्च में पीठ की सर्जरी कराने के बाद बुमराह ने अपनी इस इंजरी से छुटकारा पाया और वर्तमान समय में वह पूरी तरह से फिट हैं। हालाँकि, उनकी फिटनेस का असली टेस्ट तो सीरीज में खेलने के दौरान ही होगा।

इस बीच गुरुवार को दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरें में बुमराह टीम इंडिया की जर्सी पहने पोज देते नजर आ रहे हैं। बुमराह 11 महीनों के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखे। पोस्ट को शेयर करते हुए बुमराह ने भारतीय झंडे और बल्ले गेंद वाली इमोजी लगाई है।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि बुमराह आयरलैंड आने के बाद से नेट्स में लगातार गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान उन्होंने पूरी स्ट्रेंथ और सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान भी किया। फैंस को पूरी उम्मीद है कि बुमराह इस दौरे पर अपनी उस लय को जरूर हासिल कर लेंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। आने वाले महीनों में भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलना है जिसमें बुमराह की भूमिका काफी अहम रहेगी।

वहीं, बुमराह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में सबसे अनुभवी हैं, ऐसे में बाकी युवा खिलाड़ियों के पास उनसे काफी कुछ सीखने का अच्छा मौका होगा। सीरीज के बाकी दोनों मैच क्रमश: 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेले जायेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now