नए कप्तान के साथ आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ आयरलैंड (IRE vs IND) दौरे के लिए 15 अगस्त को रवाना हुई जिसका आगाज इसी हफ्ते से होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस ट्राई सीरीज के जरिये लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। उनकी अगुवाई में टीम की युवा ब्रिगेड दमदार प्रदर्शन दिखाने को बेताब है।

दरअसल, मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयरलैंड दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले की कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आयरलैंड हम आ रहे हैं।

बता दें कि इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच होगा और ये सभी मैच डबलिन में खेले जायेंगे। बीसीसीआई ने इस सीरीज में टीम के काफी सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, क्योंकि वो सभी आगामी एशिया कप 2023 के लिए अपनी तैयारी में व्यस्त हो जायेंगे। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान विंडीज टीम के विरुद्ध खेली गई, टी20 सीरीज में टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे और ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे के लिए भी चुने गए हैं। ये सभी लोग अमेरिका से ही आयरलैंड के लिए रवाना होंगे और टीम को ज्वाइन करेंगे।

इस सीरीज में रिंकू सिंह और जितेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियो के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। आईपीएल में दोनों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीता था। वहीं, बुमराह की फिटनेस और उनके परफॉरमेंस भी भी सबकी नजरें रहेंगे क्योंकि वह अपना पिछला मैच सितम्बर 2022 में खेल थे।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now