IRE vs IND : 'नेट और मैच फिटनेस में फर्क होता है', जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर खुलकर बोले पूर्व भारतीय कोच

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
बुमराह की फिटनेस पर बोले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री

भारत के पूर्व मुख्य कोच और हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि जब आप जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैचों में खेलते हुए देखेंगे तो ही हमें पता चलेगा कि वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। बुमराह आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले हैं।

बुमराह की फिटनेस पर क्या बोले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि,

“आपको तभी पता चलेगा कि वह पूरी तरह से फिट है या नहीं जब आप उसे मैचों में खेलते हुए देखेंगे। तभी आपको फिटनेस की पक्की जानकारी मिलती है। नेट्स में की गई गेंदबाज़ी आपको यह नहीं बताएगी कि कोई खिलाड़ी कितना फिट है। नेट फिटनेस एक चीज होती है, और मैच फिटनेस दूसरी। इसलिए ये तीन मैच जसप्रीत के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"वह (आयरलैंड सीरीज में) टीम की कप्तानी कर रहा है, इसलिए उसे पता होगा कि वहां खुद का उपयोग कैसे करना है, और इससे आप एक उचित विचार कर पाएंगे। सच कहें तो, पूरी दुनिया उसका इंतजार कर रही है क्योंकि वह उन गेंदबाजों में से एक है जो कुछ शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी तेजी से टॉप पर पहुंचे हैं।"

बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट लिए हैं। भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत की गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बोलते हुए शास्त्री ने कहा,

“अब आप तेज गेंदबाजों से शुरुआत करें, क्योंकि मेरे हिसाब से तेज गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण हैं। अगर आपको वहां चार तेज गेंदबाजों की जरूरत है, तो आपके पास पहले से ही एक ऑलराउंडर (पांड्या) है। इसलिए, यदि बुमराह फिट है, तो वह टीम में आएंगे। शमी आएंगे - ये दो मुख्य हैं। आपके पास बैकअप के रूप में सिराज है और अगर जरूरत पड़ी तो शार्दुल भी वहां हो सकते हैं। शार्दुल ने वेस्टइंडीज में हुए वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एक बैकअप हो सकते हैं, और फिर आपके पास एक और गेंदबाज के लिए जगह होगी।"

भारत 18 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में टी20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ने वाला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now