भारत (India Cricket Team) और आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के बीच शुक्रवार को डबलिन में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को 2 रन से मात दी।
भारतीय टीम ने जैसे ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो इतिहास रच दिया। मेन इन ब्ल्यू ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में एक साथ पांच या ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मौका दिया।
टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह के रूप में छह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद थे। यह पहला मौका रहा जब भारतीय टी20 में एकसाथ इतने बाएं हाथ के बल्लेबाज खेले। इससे पहले साल 2004 में वीबी सीरीज के दौरान ऐसा हुआ था। मगर वो वनडे मैच था।
बहरहाल, भारतीय टीम ने आयरलैंड दौरे की विजयी शुरुआत की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और बैरी मैकाथी (51*) के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह, डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह के खाते में एक विकेट आया।
140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई और खेल को रोका गया। काफी देर तक बारिश नहीं रुकी और अंपायर्स ने दोनों कप्तानों की सहमति लेकर शेष मैच को रद्द कर दिया।
भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया क्योंकि बारिश से पहले डीएलएस नियम के तहत मेहमान टीम जरूरी लक्ष्य से 2 रन आगे थी। इस तरह भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।