आयरलैंड के साथ वनडे और टी20 में हुआ चौंकाने वाला उलटफेर, कमज़ोर टीम ने हराकर सबको हैरान किया 

Photo - Scotland Cricket Twitter
Photo - Scotland Cricket Twitter

आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच स्पेन में तीन मैचों की वनडे और 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। वनडे सीरीज में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 2-1 से हराया, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। महिला क्रिकेट में आयरलैंड की तुलना में स्कॉटलैंड की टीम कमज़ोर है और इसी वजह से वनडे और टी20 सीरीज में उनकी जीत से बड़ा उलटफेर हुआ।

वनडे सीरीज के तीन मुकाबले 17 से 21 अक्टूबर तक खेले गये। पहले वनडे में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 40 रनों से हराकर चौंकाया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 47.2 ओवर में 211 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 41.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रायस को 78 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि इस मैच में स्कॉटलैंड की सभी 11 खिलाड़ियों ने अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

19 अक्टूबर को दूसरे वनडे में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 79 रनों से हराया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 270/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 39 ओवर में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट को 64 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

21 अक्टूबर को तीसरे वनडे में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 33 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 239/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 49 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की कारा मरे को 36 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 सीरीज के मुकाबले 23 और 24 अक्टूबर को खेले गये। पहले मैच में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आयरलैंड की गेबी लुईस को 51 गेंदों में 53 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करवा लिया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 117/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 19.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सस्कॉटलैंड की साराह ब्रायस को 44 गेंदों में 57 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वनडे सीरीज में स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रायस ने सबसे ज्यादा 228 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में आयरलैंड की आर्लेन केली और स्कॉटलैंड की हन्नाह रेने ने सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए। टी20 सीरीज में आयरलैंड की एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में आयरलैंड की अलाना डलज़ेल और स्कॉटलैंड की प्रियानाज़ चैटर्जी और ओलिविया बेल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now